बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था देखकर भड़के प्रवासी, कहा- न शौचालय है न बिजली - Saran DM Subrata Kumar Sen

अंचलाधिकारी ने बताया कि अब तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में 64, मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में 68 और कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर में 50 प्रवासी लोगों को रखा गया है.

saran
saran

By

Published : May 10, 2020, 9:35 PM IST

सारण: जिले के बनियापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासियों ने असुविधा को लेकर हंगामा किया. प्रवासियों ने मामले की जानकारी सीओ को दी. लोगों ने बताया कि सेंटर पर 50 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है लेकिन यहां शौचालय तक की उचित व्यवस्था नहीं है. कई लोगों को थाली व कपड़ा भी नहीं दिया गया है.

असुविधा को लेकर प्रवासी नाराज हैं. इन लोगों की शिकायत मिलने पर मानोपाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंगल भूषण सिंह, सहाजितपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व धवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद अजय यादव ने मामले की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन को दी.

हंगामा करते लोग

शिकायत के बाद सेंटर पर जांच
बताया गया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, शौचालय, स्नान, पानी और बिजली की उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है. यहां साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं है. शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर एडीएम भारत भूषण सेंटर पर जांच करने पहुंचे और सीओ स्वामीनाथ राम को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये हैं. इस दौरान आवासन केंद्र पर खान-पान से लेकर रहने-सोने के अलावा पेयजल, लाइट, शौचलय तक की व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही केंद्र पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

पदाधिकारी ने दिया दिशानिर्देश
अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया कि पदाधिकारी ने जांच के क्रम में कई निर्देश दिये थे. केंद्र पर जेनरेटर और एलईडी टीवी की व्यवस्था कर दी गई है. अंचलाधिकारी ने बताया कि अब तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में 64, मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में 68 और कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर में 50 प्रवासी लोगों को रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details