बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंदिर परिसर के पास प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हुए लोग, जमकर किया हंगामा - road construction

प्रशासन के जरिए मंदिर हटाए जाने की बात सुनकर स्थानीय लोग भड़क गए. इसके बाद सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

people angry

By

Published : Jul 6, 2019, 8:10 AM IST

छ्पराःजिला प्रशासन इन दिनों सड़कों के चौड़ीकरण और जीर्णोद्धार मैं जुटी हुई है. चौड़ीकरण के इस कार्य में कई मंदिर और धार्मिक स्थल रुकावट बन रहे हैं. जिला प्रशासन ने सड़क के चौड़ीकरण दौरान छ्परा कचहरी स्टेशन के ठीक सामने स्थित बजरंग बली के प्राचीन मंदिर को हटा दिया गया. इसके बाद से इलाके की जनता में काफी रोष था.

इलाके के लोगों में है गुस्सा
बताया जाता है कि अभी एक मंदिर के हटाए जाने से लोगों का गुस्सा कम भी नहीं हुआ था कि प्रशासन दूसरी मंदिर हटाने की बात करने लगा. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी ने आकर वयोगिनिया कोठी मोड़ स्थित कल्याणी मां के मंदिर को हटाने की बात कही. जिसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते हाजारों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी शुरु कर दी.

हंगामा करते लोग

सरकारी गाड़ियों पर पथराव
वहीं, उत्तेजित जनता ने सड़क पर उतर कर धरना और प्रदर्शन भी किया. सरकारी गाड़ियों पर पथराव भी किए गए. लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर मंदिर को तोड़ने नहीं देगें. इसके लिये चाहे जान भी देनी पड़ेगी तो देंगे. मां कल्याणी के मंदिर को हटाए जाने की खबर के बाद इलाके में स्थिति काफी रोष पूर्ण हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details