बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश मर्डर केस: खुलासे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने छपरा पहुंचे पटना एसएसपी - Bodyguards deployed to protect family

रूपेश मर्डर केस के खुलासे के बाद पटना एसएसपी उपेन्द्रनाथ शर्मा छपरा पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं, उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हिफाजत के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं.

रूपेश मर्डर केस
रूपेश मर्डर केस

By

Published : Feb 6, 2021, 12:02 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:06 AM IST

सारण: बहुचर्चितरूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद पटना एससपी उपेंद्रनाथ शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. एसएसपी ने छपरा स्थितरूपेश के पैतृक घर पहुंच कर मृतक की पत्नी को सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. वहीं, मामले का पूरा ब्यौरा दिया.

यह भी पढ़ें:कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

रूपेश के परिवार की हफाजत के लिए बॉडीगार्ड तैनात
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि वे पीड़ित परिवार का कुशलक्षेम जानने पहुंचे हैं. वहीं, हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि आरोपी ऋतुराज को आर्म्स एक्ट में जेल भेजने के बाद रिमांड पर लेकर उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी अवैध आर्म्स के साथ हुई है, इस कारण उस पर एक अलग केस दर्ज किया जाएगा. उपेन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि मामले में लिप्त अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हिफाजत के लिए पुलिस ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता

बता दें कि पटना इंडिगो एयरलाइंस मैनेजर रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद मृतक रूपेश की पत्नी से मिलने शुक्रवार को एसएसपी उपेन्द्रनाथ शर्मा छपरा पहुंचे थे. उनके साथ मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details