बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: एम्बुलेंस पलटने से मरीज की मौत, पांच अन्य लोग घायल - सारण एम्बुलेंस पलटी

सारण में एम्बुलेंस पलटने से मरीज की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है.

saran
saran

By

Published : May 24, 2021, 5:36 PM IST

सारण:परसा-सिवान सितलपुर, एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नहर के पास एम्बुलेंस और कार की आमने-सामने की टक्कर में एम्बुलेंस पलटगई. जिससे एम्बुलेंस में सवार पांच लोग घायल हो गये. जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :सुभाष नगर: कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 3 घायल

एम्बुलेंस और कार में टक्कर
मृतक व्यक्ति यूपी के बलिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव निवासी शुदामा राम का 45 वर्षीय पुत्र बीरबहादुर राम बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति का पटना से उपचार कराकर सभी परिवार एम्बुलेंस से परसा की रास्ते घर लौट रहे थे. तभी परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नहर के पास एम्बुलेंस और कार में टक्कर हो गई. जिसमें एम्बुलेंस पर सवार मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जबकि पत्नी मुनी देवी पुत्र विकेश कुमार और नितेश कुमार का घायल होने की बातें बतायी जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है और वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details