सारण: छपरा में स्थानीय सांसद और विधायकों का दावा सफेद हाथी साबित हो रहा है. कुछ दिनों पहले महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन आजतक ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि छपरा और पाटलिपुत्र के बीच मात्र एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है. वही छपरा थावे रूट पर मात्र एक जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का परिचालन होता है. आमान परिवर्तन से पहले छ जोड़ी पैसेंजेर ट्रेनों का परिचालन होता था. बहू प्रतिक्षित दीघा पुल के चालू हो जाने के बाद से सारण वासियों को इस बात की उम्मीद थी की छपरा और पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी. लोग ट्रेन से राजधानी पटना तक की रेल यात्रा कर सकेगें लेकिन यह लोगों के लिये एक सपना ही रह गया.
बयान देते स्थानीय और नेता सांसद ने दिया आश्वासन
मामले पर सांसद डॉ. सीएन गुप्ता का कहना है कि ट्रेन की संख्या बढ़ाने के संबंध में कई बार रेल मंत्री से बातचीत की गई लेकिन अबतक उचित कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि मैं फिर से इस काम के लिये प्रयासरत हुं. रेल मंत्री के एक बार फिर जनता की समस्या से अवगत कराया जाएगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोई सामाधान निकलेगा.
ये भी पढ़ें-विधवा के घर पकड़ा गया दारोगा, बंधक बनाकर लोगों ने जमकर पीटा
सफेद हाथी साबित हो रहा प्रशासन का दावा
इधर, रेल अधिकारी अलग ही राग अलाप रहे हैं. इनका कहना है कि सोनपुर रेलवे स्टेशन के भवन का नवनिर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन चलाने को लेकर अभी कोई योजना नहीं है. वहीं ट्रेन चलाने के सवाल पर जब सासंद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता के लिये मांग करना आसान है लेकिन उनकी मांगों को पूरा करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी व्यवस्था है उसके अनुसार हम अपनी ओर से पूरी तरह प्रयासरत हैं.