छपरा:रविवार को रेल यात्री सुविधा समिति और रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. समिति और रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने यात्री सुविधा के मद्देनजर स्टेशन की पूरी पड़ताल की. मौके पर यात्री सुविधा समिति के सदस्य डॉ. अजीत कुमार और वीर कुमार यादव के साथ वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा भी मौजूद रहे.
छपरा: रेल यात्री सुविधा समिति और रेलवे बोर्ड ने जंक्शन का किया निरीक्षण - छपरा जंक्शन
निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने छपरा जंक्शन की साफ-सफाई, यात्रिओं के स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान की मूल भूत सुविधाएं, टिकट काउंटर, जैसे सुविधाओं की पड़ताल की.
'जंक्शन पर चीजें हैं अप टू मार्क'
वीर कुमार यादव ने कहा की छपरा जंक्शन पर कई सुविधाएं अप टू मार्क हैं. लेकिन कुछ मसलों पर जिनमें कमियां नजर आईं हैं, उनके लिए लेटर दिया जा चुका हैं. सरकार के साथ व्यवस्था भी बदली है और इसका सार्थक परिणाम छपरा जंक्शन पर देखने को मिल रहा हैं.
इन चीजों का किया निरीक्षण..
निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने जंक्शन की साफ-सफाई, यात्रिओं के स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान की मूल भूत सुविधाएं, टिकट काउंटर, लेडिज प्रतीक्षालय, पीने के पानी की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की.