बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा जंक्शन पर घटिया खाने को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा - coronavirus

छपरा के प्लेटफॉर्म नम्बर एक से रेल प्रशासन ने जल्द से जल्द उस ट्रेन को खुलवाया और प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द पड़े इन फूड के पैकेट को जल्द से जल्द हटावाया जाने लगा. ताकि किसी को इस बात की भनक न लगे.

छपरा
छपरा

By

Published : May 11, 2020, 2:35 PM IST

सारण :छपरा जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर सोमवार को सुबह अमृतसर से बरौनी होकर सहरसा जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रियों को खाना दिया गया. सभी लोग जब खाना खाने के लिये जैसे ही लंच का पैकेट खोला, तो खाने की घटिया क्वालिटी के कारण सभी यात्रियों ने अपने-अपने लंच पैकेट को प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पर फेकना शुरु कर दिया और हंगामा करने लगे. वही, रेल प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली, तो ट्रेन को आनन-फानन में आगे की ओर रवाना कर दिया गया.

...ताकि खबर मीडिया तक नहीं पहुंचे
छपरा के प्लेटफॉर्म नम्बर एक से रेल प्रशासन ने जल्द से जल्द उस ट्रेन को खुलवाया और प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द पड़े इन फूड के पैकेट को जल्द से जल्द हटावाया जाने लगा. ताकि किसी को इस बात की भनक न लगे. वहीं, रेल प्रशासन की ओर से लगातार रेलवे प्लेटफॉर्म से मीडिया को दूर रखा जा रहा है. ताकि इस तरह की घटना होने पर खबर मीडिया तक नहीं पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

मीडिया से बचते दिखे अधिकारी
इस घटना में आज छपरा जंक्शन पर जो कुछ हुआ वह काफी शर्मसार करने वाली बात है. एक तो हजारों किमी की यात्रा करके प्रवासी बिहार के लोग वापस आ रहे है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना और घटिया खाना देना अपने आप मे शर्मनाक है. वहीं, इस घटना की जानकारी जब रेल प्रशासन से लेने की कोशिश की गई तो सभी अधिकारी बात करने से बचते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details