बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस

छपरा में यात्री बस गड्ढे में गिर गई. बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद बस चालक, खलासी और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए. पढ़ें रिपोर्ट..

छपरा में बस हादसा
छपरा में बस हादसा

By

Published : Feb 23, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 8:25 PM IST

छपराःछपरा में यात्री बस गड्ढे में गिर गई. घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. लोगों ने बताया कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा (Passenger Bus Fell in Pit in Chapra) हुआ है. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गई लेकिन बस पलटने से बच गई. इसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास की है. इसमें कोई विशेष क्षति नहीं हुई है. दुर्घटना के बाद बस का चालक, खलासी और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक के नीचे फंस गई स्कूटी.. हादसे में दो की मौत

यात्रियों के अनुसार यह बस पटना से छपरा होकर सिवान जा रही थी. इस बस में करीब 10 से 15 यात्री सवार थे. छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के पास से बस गुजर रही थी. तभी ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने में बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे नीचे गड्ढे मे उतर गयी.

किसी भी यात्री को ज्यादा चोटें नहीं आयी. सभी यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी है और सभी ठीक हैं. इस घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है. इसके साथ ही इस बस के यात्रियों को दूसरे अन्य वाहनों से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वह फोरलेन का इलाका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 23, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details