छपरा: बिहार के छपरा में सदर अस्पताल कैंपस में स्थित एएनएम स्कूल के क्लास रूम की छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा. इससे अफरातफरी मच गयी. जिस समय हादसा हुआ उस समय छात्राएं पढ़ाई कर रही थी. क्लास रूम में कुल 80 छात्राएं उपस्थित थीं. गनीमत रही कि घटना में किसी भी छात्रा को चोट नहीं लगी.
ये भी पढ़ें: Chapra Sadar Hospital में नर्सों का हंगामा, कई घंटे बाधित रही OPD.. जीएनएम का निलंबन रद्द होने पर माने
80 छात्राओं की चल रही ट्रेनिंग :एएनएम स्कूल के प्राचार्य ममता कुमारी ने बताया कि 2021-2023 के सत्र में कुल 80 छात्राओं का एएनएम की ट्रेनिंग के लिए इस कॉलेज में नामांकन हुआ है. जिसका दूसरा सत्र चल रहा है. सोमवार को क्लास रूम में प्रसव से संबंधित विषय की थ्योरी की पढ़ाई चल रही थी. उस समय क्लास रूम में कुल 80 छात्राए उपस्थित थी. उसी समय क्लास रूम के छत का प्लास्टर का एक बहुत बड़ा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा. जिसके बाद पढ़ाई कर रहे छात्राओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लेकिन संयोग रहा की इस हादसा में किसी भी छात्रा को चोट नहीं लगी.
100 साल पुरानी है बिल्डिंग:पढ़ाई कर रही सेकंड इयर की छात्रा निशा कुमारी ने बताया कि यह बिल्डिंग लगभग 100 साल पुराना है जो काफी जर्जर हो चुका है. इसी बिल्डिंग में हम लोगों का क्लास चलता है. हमेशा इस तरह की घटनाएं घटती रहती है.जिसकी लिखित शिकायत कई बार ऊपर वाले अधिकारियों को किया गया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं छात्रावास में घट चुकी है.
तीन छात्राएं हुईं थीं घायल:द्वितीय वर्ष की छात्रा निधी कुमारी ने बताया की सबसे ज्यादा छात्रावास की स्थिति खराब है. छात्रावास में कई बार ऐसी घटनाए घट चुकी है. इसके पहले छात्रावास के छत का एक हिस्सा टूट कर गिरा था. जिसमें दिव्या कुमारी, निधी कुमारी और तुषार कुमारी को चोट लगी थी. छात्रावास के कमरों की खिड़कियां एवं खिड़की में लगे शीशे बरसों से टूटे पड़े हैं. जिसके चलते बारिश, धूप और ठंढी के मौसम में छात्रावास के अंदर रह रहे छात्राओं को काफी परेशानी होती है.