बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे छात्रों के अभिभावकों की CM नीतीश से अपील- बच्चों को बुला लें वापस - appeal to call back students studying in Kota

लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को वापस बिहार बुलाने के लिए छात्रों के अभिभावकों ने सरकार से अपील की है. उनका कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह सीएम नीतीश कुमार भी बस भेजकर कोटा से बच्चों को वापस राज्य बुला लें.

छपरा
छपरा

By

Published : Apr 28, 2020, 7:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:07 PM IST

छपरा: राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. वहीं, उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं. इसी कारण से अभिभावकों ने कोटा बस भेजकर बच्चों को वापस बिहार बुलाने की नीतीश सरकार से अपील की है.

सरकार से अपील करते अभिभावक

कोटा में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि इस लॉकडाउन के कारण उनके बच्चों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार कुछ भी नहीं कर रहे हैं. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बसें भेजकर कोटा से बच्चों को वापस बुला लिया है. उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोटा बस भेजकर बच्चों के वापस बिहार ले आएं.

आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय ने दी सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया

आरजेडी विधायक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि इस विषय को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. विपक्षी पार्टी सरकार का जमकर विरोध कर रही है. वहीं, बीजेपी के एक विधायक ने अपनी बेटी के लिए कोटा बस भेजकर वापस घर बुला लिया. जिसको लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री पर जमकर हमला कर रहे हैं. इस मामले को लेकर छपरा महौरा के आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोटा में सिर्फ अमीरों के बच्चे ही नहीं, गरीब भी अपने बच्चों को खेत बेचकर पढ़ाते हैं, ताकि वे अच्छा कर सके. लेकिन सरकार को उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details