गोपालगंज:गोपालगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक मां-बाप अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. बच्ची की मौत होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने माता-पिता को बुलाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं आये. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी.
गोपालगंज: नवजात को अस्पताल में छोड़ माता-पिता हुए फरार - Parents absconding from hospita
गोपालगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक मां-बाप अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस बच्ची के मां-बाप को ढूंढने में जुट गई है.
![गोपालगंज: नवजात को अस्पताल में छोड़ माता-पिता हुए फरार गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:58:47:1619785727-bh-gpj-04-nawjat-pkg-bh10067-30042021173731-3004f-1619784451-291.jpg)
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
कमजोर और अस्वस्थ थी बच्ची
दरअसल मांझा प्रखण्ड भैंसही गांव निवासी धनजी मांझी की पत्नी पूनम देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची काफी कमजोर और अस्वस्थ थी. जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने एसएनसीयू में भर्ती कर दिया. लेकिन बेटे की रखने वाले मां-बाप बेटी के जन्म से खुश नहीं थे. वे उस मासूम को छोड़ कर फरार हो गए. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अस्पताल की पर्ची के आधार पर माता-पिता का पता लगाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.