सारणः जिले के मसरख प्रखंड के चरिहारा गांव में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर के चार दिवसीय यज्ञ पूजन का कार्यक्रम चल रहा है. यज्ञ के दूसरे दिन के जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुचें. इस दौरान उन्होंने पूजा-पाठ किया और कहा कि यज्ञ के हवन में सभी लोग मिलकर राक्षसी प्रवृत्ति के नेताओं को स्वाहा करें.
जहरीली शराब में लगा है नेताओं का पैसा
पप्पू यादव का जाप कार्यकर्ताओं ने मसरख के महावीर चौक पर जमकर स्वागत किया और मोटरसाइकिल के काफिले के साथ चरिहारा राम मंदिर परिसर तक ले गए. इस दौरान पप्पू यादव ने भगवान के मंदिर में मत्था टेका और उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक बातों से रूबरू कराया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शराब पर बिहार में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. दोनों दलों के नेताओं के रुपये जहरीली शराब में लगा हुआ है. बिहार में शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.