सारण: छपरा के जलालपुर प्रखंड के लापता पंचायत सचिव की अभी तक बरामदगी नहीं हुई है. इस वजह से इस प्रखंड के लोग आक्रोशित हो उठे हैं और शनिवार को सड़कों पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस आक्रोश मार्च से काफी देर तक यातायात ठप रहा. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में सारण एसपी हर किशोर राय घोटाला कर रहा है. वहीं 28 जून से गायब पंचायत सचिव का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिलने से परिवार में दहशत का माहौल है.
पंचायत सचिव 28 जून से है लापता
दरअसल, रिविलगंज प्रखंड के भादपा गांव निवासी और जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम यादव विगत 28 जून से रहस्यमय ढंग से मुखिया आवास से लापता हैं. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है. इससे नाराज लोगों ने शनिवार को हजारों की संख्या में जुटकर आक्रोश मार्च निकाला.