बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, केरल से लाई गई EVM मशीन

सारण में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सजग है. इसीके तहत चुनाव के लिए सबसे जरूरी ईवीएम (EVM) को समय सीमा के भीतर लाने का कार्य जिला प्रशासन ने पूरा कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर

सारण में अंतिम चरण में पंचायत चुनाव की तैयारी
सारण में अंतिम चरण में पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Jul 25, 2021, 8:33 AM IST

छपरा: जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद अब अंतिम चरण में है. चुनाव (Elecation) के लिए सबसे जरूरी ईवीएम (EVM) को समय सीमा के भीतर लाने का कार्य जिला प्रशासन (District Administration) ने पूरा कर लिया है. जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे ( DM Nilesh Ramchandra Deore )के निर्देश पर जिला पंचायत शाखा की टीम शुक्रवार को तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर केरल से ईवीएम लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-EVM से चुने जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, 2 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव

स्कैनिंग का काम हो रहा है. ईवीएम लाने के लिये सभी टीमों को अलग-अलग जिला आवंटित किया गया था. ईवीएम के लाने एवं उसे सुरक्षित रखने के लिए एडीएम डॉ गगन को विशेष जिम्मेदारी देते हुए उन्हें नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. केरल के कोल्लम जिले के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी, पठान मिथिया जिला के लिए कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह, कोटयम जिला के लिए कनीय अभियंता साकेत कुमार, एडुकी जिला के लिए कनीय अभियंता रमेश प्रसाद को टीम की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: भाजपा ने अपनी रणनीति में किए बदलाव, नहीं होगी सक्रिय भूमिका

जिला पदाधिकारी ने टीम के नेतृत्व कर रहे सभी पदाधिकारियों को अलग से भी दिशा- निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी केरल प्रस्थान करने के पूर्व अपने एटीएम कार्ड व चेक अपने साथ अवश्य ले जाएंगे ताकि आवश्यकतानुसार उनके खाते में राशि उपलब्ध कराई जा सके. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को मार्ग व्यय के लिए अग्रिम राशि की व्यवस्था जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार के स्तर पर की गई थी.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के बाद ही भरे जाएंगे 24 विधान पार्षदों के सीट- अवधेश नारायण सिंह

बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election 2021 ) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ( Bihar State Election Commission ) की तैयारी जोरों पर है. सूत्रों की माने तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहले चरण का चुनाव कराया जाएगा. इस बीच आयोग ने कोरोना काल (COVID-19) में चुनाव को लेकर कई आवश्यक कदम भी उठाए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम निर्वाचन को लेकर सभी जिलों से 10 चरणों में मतदान कार्यक्रम की तैयार रिपोर्ट प्राप्त कर ली है. आयोग 10 चरणों में चुनावी कार्यक्रम की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: कोरोना के बाद अब बाढ़ बनी इलेक्शन कमीशन के लिए बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें-बिहार में पंचायत चुनाव से पहले सरकार लेगी अहम फैसला, मुखिया जी की होगी अब बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details