सारणः बिहार में सारण (Saran) के छपरा में शनिवार को विभिन्न संगठनों के द्वारा नगर पालिका चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना प्रदर्शन में छपरा एवं बिहार के कई प्रमुख सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित पद्मश्री से सम्मानित डॉ. सुधा वर्गीज (Dr. Sudha Vardhese) ने भी भाग लिया. परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत के सरपंच बिंदु देवी के अविलंब रिहाई की उन्होंने मांग की.
यह भी पढ़ें- पद्मश्री सुधा वर्गीज ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- रेप और हत्या के मामले में बरती जाती है सुस्ती
'सगुनी पंचायत की सरपंच बिंदु देवी की रिहाई हो. जिस तरह से पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, उसके लिए हम लगातार आंदोलनरत हैं. एक महिला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में देर शाम को गिरफ्तार की गई है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. परसा के थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करती हूं.'-डॉ. सुधा वर्गीज, पद्मश्री से सम्मानित
डॉ. सुधा वर्गीज ने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाया गया है. परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत की सरपंच बिंदु देवी को आपसी विवाद के आरोप में जेल भेज दिया गया है. उन पर 307 का मुकदमा दर्ज कर देर शाम को परसा थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. यह खुल्लम-खुल्ला सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरुद्ध कार्य किया गया है.
पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. पत्रकारों की हत्या हो रही है और निर्दोषों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. इसको कोई देखने सुनने वाला नहीं है. उन्होंने बिंदु देवी की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए दोषी थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की भी मांग की. आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारत पुनर्निर्माण अभियान, लोकतांत्रिक जन पहल, बिहार अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति छपरा सहित कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप