सारण (मांझी):लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के घोरहट पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण किया गया. पैक्स अध्यक्ष ने 245 उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन दिया.
सारण: छठ पूजा के मद्देनजर पैक्स अध्यक्ष ने निशुल्क राशन का किया वितरण - सारण
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के घोरहट पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण किया गया.
सारण
पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों की खुशी में ही उनकी खुशी है. मानवता के नाते हमें जरूरतमंदों का हर सम्भव सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत की जनता विगत कई महीनों से कोरोना के दौर से गुजर रही है. इस दौर में आमदनी ना के बराबर हुई है. ऐसे में कई लोगों को मदद की जरुरत है.
हर साल बांटते हैं राशन सामग्री
पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि वो हर साल कोई न कोई सामग्री जैसे राशन, फल, साड़ी आदि अपने क्षेत्र के ग्रामीण जनता के बीच बांटते हैं.