सारण.जिले के गड़खा प्रखंड के बाजितपुर गांव में घायल अवस्था में एक उल्लू मिला. उल्लू अभी गांव के राजेंद्र साह के पास है. उसका इलाज किया जा रहा है.
शुक्रवार को गांव में बच्चों ने उल्लू को घायल अवस्था में देखा था. अजीब दिखने वाले उल्लू को देखकर छोटे-छोटे बच्चे शोर करने और उल्लू को परेशान करने लगे. इसके बाद गांव के लोग जुटे और उल्लू की जान बचाई.
देखने के लिए जुट रही भीड़
ग्रामीण राजेंद्र साह ने उल्लू को अपने घर में पनाह दी और वेटनरी डॉक्टर से उसका इलाज कराया. सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है. अजीव दिखने वाले उल्लू के बारे में गांव के लोगों को अधिक जानकारी नहीं है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि