बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: रेलवे में संविदा पर बहाल गेट मैन को हटाने के निर्णय के खिलाफ आक्रोश - रेलवे

समपार फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर संविदा पर नियुक्त पूर्व सैनिकों को रेलवे बोर्ड द्वारा अचानक हटने का निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर सभी पूर्व सैनिकों में काफी आक्रोश है.

saran
saran

By

Published : Jul 27, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:53 PM IST

सारण: पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के समपार फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर संविदा पर नियुक्त पूर्व सैनिकों को रेलवे बोर्ड द्वारा अचानक हटने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने इन्हें 15 दिनों के अंदर हटाने और कार्य मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर सभी पूर्व सैनिकों में काफी आक्रोश है. उन्होंने पीडब्ल्यूआई से लेकर स्थानीय अधिकारियों पर खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग अवैध राशि लेकर दो तरह की बातें कर रहे हैं.

जानकारी देते गेट मैन

उन्होंने कहा की सभी पूर्व सैनिकों को एक साथ निकाला जाता तो कोई बात नही थी. लेकिन सबको न निकाल कर कुछ लोगों को निकाला जा रहा है. वहीं पूर्व सैनिको ने आरोप लगाते हुए कहा की पीडब्ल्यूआई को जो लोग अवैध राशि दे रहे हैं, उन्हें नहीं निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूआई और ऊपर के सभी अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा है. घूस की राशि मंडल के सभी अधिकारियो तक बराबर पहुंचाई जा रही है. जो यह राशि दे देता है, वह सुरक्षित ड्यूटी करता है. जो नहीं देता है, उसे बाहर कर दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट.

सभी आरोप बेबुनियाद
वहीं इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए छपरा के सहायक मण्डल इंजीनियर ने कहा की ये बातें बेबुनियाद है. जो भी आदेश ऊपर के अधिकारियों द्वारा दिया गया है, उसी के आलोक में हमने सभी को हटाने का लेटर जारी किया है. उन्होंने बताया कि जारी आदेश के अनुसार छपरा और सिधवलिया से 77 लोगों को हटाया गया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details