सारण:जेडीयू में इन दिनों सांगठनिक विस्तार (Organizational Expansion OF JDU) चल रहा है. संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य नए सदस्यों और नए पदाधिकारियों को शामिल किया जा रहा है. मंगलवार को सारण जिला जदयू के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने राज्य परिषद सदस्य बैद्यनाथ सिंह विकल की उपस्थिति में जिला संगठन की घोषणा की. छपरा परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन की रूपरेखा के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह ने बताया कि संगठन में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मिला हैं.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोप पर जदयू का पलटवार- 'लालू राबड़ी के शासन में नौकरियों की लगती थीं बोली'
90 नए सदस्यों की इंट्री:जदयू केसारण जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह ने आगे कहा कि जदयू के जिला संगठन का विस्तार किया गया है. जिसमे 90 नए लोगों को जगह दी गई है. सारण जिला जदयू कार्यकारणी में 14 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव, एक प्रवक्ता, एक कार्यालय प्रभारी, जिला कार्यकारणी सदस्य 18 और 16 विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अनुमोदन के अनुसार सारण जिला जदयू की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है.