बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सदर अस्पताल में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक ओपीडी सेवा बंद

छपरा के सदर अस्पताल में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है और अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है.

etv bharat
छपरा सदर हॉस्पिटल ओपीडी सेवा बन्द.

By

Published : Jul 18, 2020, 7:07 PM IST

छपरा: जिले के सदर अस्पताल में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने ओपीडी सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है.

शहरी इलाकों में बढ़ रहा है कोरोना का कहर
छपरा में भी लगातार कई इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं जिले में अभी तक कुल 11 लोग कोरोना का शिकार भी हुए हैं. सारण जिला अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर कम है, लेकिन शहर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

आपको बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बिहार राज्य में बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के आदेश के बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details