छपरा:जिले के गरखा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और घटनास्थल पर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने मुआवजे की भी मांग की. इस घटना के कारण घंटों इस सड़क पर आवागमन बाधित रहा. हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
छपरा: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत - truck
एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
![छपरा: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत chhapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:09:07:1596879547-bh-sar-chpraamesdkhaadsaaekyuvkkimaut-eid-bh-10022-08082020110341-0808f-1596864821-1088.jpg)
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गरखा से पटना जा रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण ऑटो सड़क से उतर कर बगल के गड्ढे में जाकर पलट गया. इस हादसे में उसमें सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकी ऑटों में सवार कई अन्य व्यक्ति घायल हो गए. वहीं, जोरदार टक्कर के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया. यहां उनका उपचार किया जा रहा है.
लोगों ने किया हंगामा
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम किया हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा दिया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं, मृतक गरखा प्रखण्ड के बनावरी बसंत गांव के रहने वाले साहेब पांडेय का बड़ा बेटा प्रदीप पाडेय (उम्र20 वर्ष) बताया जा रहा है.