सारण: छपरा में करंट लगने से एक युवक की मौत (One Youth Died in Saran) हो गई. मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बुधवार को बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक लखनपुर गांव निवासी बैजनाथ साह का 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
करंट लगने के युवक की मौत:घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात्री में भैस रस्सी तोड़ भाग गयी, उसी को पकड़ने के दौरान ट्रासंफर्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से युवक को करंट लग गया, जिसके बाद वो बेहोश हो गया. अचेतावस्था में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया.