सारणः छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत (One Youth Die After Being Hit by Train in Chapra) हो गई. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा हॉल्ट स्टेशन के पास की घटना है. युवक थावे से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया था. युवक की पहचान डुमरसन निवासी राहुल कुमार नामक 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कान में ईयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे आ रहा था. इसी बीच थावे से आ रही पैसेंजर ट्रेन तेजपुरवा हाल्ट के पास पहुंची. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर काफी हॉर्न बजाया लेकिन उसने नहीं सुना और हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC