बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में सड़क हादसाः ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर, एक का मौत - Bike rider killed in truck accident

बिहार के सारण (Saran latest News) में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को पोस्मार्टम कराने के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की पहचान में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में सड़क हादसा
सारण में सड़क हादसा

By

Published : Nov 28, 2022, 10:05 PM IST

सारणःबिहार के सारण में ट्रक की चपेट में बाइक सवार की मौत (Bike rider killed in truck accident) हो गई है. घटना मशरक छपरा एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव की है. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव निवासी अमानत अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र जलालुद्दीन अंसारी है. वहीं, घायल गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कहला सुभानी टोला गांव निवासी नन्द किशोर गिरी का 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार गिरि के रूप में हुई.

यह भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में वैशाली जैसा हादसा, भुइंया बाबा की पूजा करने जा रहे 50 लोगों की भीड़ में घुसी बेकाबू बोलेरो

दूसरे जख्मी का इलाज जारीः सोमवार को घटना के बाद बाइक सवार को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जलालुद्दीन अंसारी और प्रकाश कुमार गिरि किसी काम से घर से बाइक पर सवार होकर निकला था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे एक अंसारी की मौत हो गई वहीं प्रकाश का इलाज जारी है.

ट्रक चालक मौके से फरारःघटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मृतक के शव को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल दूसरा युवक को गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अंसारी की मौत हो गई. मृतक टायर पंचर बनाने का काम करता था. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details