सारणः छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के पास छपरा हाजीपुर एनएच 19 पर अनियंत्रित बस की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति और ढाई साल का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया. महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव निवासी दुर्गेश कुमार की पत्नी मुन्नी देवी थी. घायल दुर्गेश का ढाई साल का बेटा रूपक कुमार का प्राथमिक उपचार सीएचसी दिघवारा में करने के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है.
तेज रफ्तार में आ रही थी बस
घटना के संबंध में बताया गया है कि दुर्गेश अपनी पत्नी व बेटे के साथ पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए हाजीपुर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया. इससे उसकी पत्नी और दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े. बस उनकी पत्नी को रौंदते हुए निकल गई. जबकि इस दौरान दुर्गेश कुमार उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गए.