सारण(छपरा): जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पनापुर तख्त गांव में जमीन विवाद के कारण पड़ोसी ने एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर के बगल में स्थित एक तालाब में फेंक दिया. मृतक की पहचान 65 साल के साहेब मियां उर्फ ढोरा मियां के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम साहेब मियां किसी काम से नहर की तरफ गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए पड़ोसियों में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी. काफी देर बीत जाने के बाद जब साहेब मियां घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. साहेब मियां के नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी और कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया. इस मामले को लेकर मृतक के बेटे मो. अजीज मियां ने अपने ही गांव के वकील मियां, शहाबुद्दीन मियां, रईस मियां और मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा के अनवर मियां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई.