बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: ट्रक की चपेट में आने से 1 की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बिहार के सारण में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Road Accident In Saran) हो गई. वहीं घटना के बाद  स्थानीय लोगों ने एनएच 19 को कई जगह से जाम कर दिया और टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन करने लगे.

Road Accident In Saran
Road Accident In Saran

By

Published : Dec 7, 2021, 8:01 PM IST

सारण:जिले में वाहन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रफ्तार के कहर ने मंगलवार को एक और व्यक्ति की जान (One Person Died In Saran ) ले ली. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा के समीप की है. जहां बिशनपुरा नवल टोला के रहने वाले देव नाथ राय के पुत्र गरजू राय उम्र 50 वर्ष अपने घर के सामने स्थित एनएच 19 सड़क को पार कर रहे थे, तभी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. गरजू राय को धक्का मारकर ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया. गरजू राय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर छपरा में उग्र प्रदर्शन (Protest In Chapra) करने लगे.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत

आक्रोशित जिले के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. काफी देर तक लोगों ने एनएच पर शव रखकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लोगों का गुस्सा और उग्र हो गया. उसके बाद पुलिस पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के द्वारा आक्रोशितों को काफी देर तक समझाया गया. काफी देर के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

यह भी पढ़ें- मुखिया प्रत्याशी की स्टिकर लगी स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा, बाप-बेटी की मौत

अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि, जो उचित मुआवजा होगा वह दिया जाएगा. मृतक अपने अपने घर का अकेले कमाने वाला सदस्य था. उसकी मृत्यु के बाद परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details