सारण(छपरा): जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दचक मोड़ छपरा हाजीपुर एनएच 19 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार को छपरा की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद आनन-फानन मे स्थानीय लोग घायल को अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सारण: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शक्स की मौत, नहीं हो सकी पहचान - सारण लेटेस्ट न्यूज
सारण में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आये दिन सड़क हादसे में कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. इसी क्रम में सोनपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई.
भीषण सड़क हादसा
वहीं, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना के बाद कुछ देर के लिए गोविन्दचक मोड़ पर जाम की स्थिति बन गयी. बाइक किसी पुलिसकर्मी की बतायी जा रही है. पुलिस ने पुलिस ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. इस घटना के कारण वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ. कुछ समय के लिए छपरा हाजीपुर नेशनल हाइवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. पुलिस की ओर से ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है.