बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Chapra: छपरा में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत, ड्यूटी कर घर लौट रहा था बैंक कर्मी

छपरा में दो बाइक की टक्कर में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
छपरा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 5:54 PM IST

छपरा:छपरा जिले में एक बैंक कर्मी ड्यूटी करके घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे का शिकारहो गए. बताया गया कि दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद मौजूद लोगों ने घायल को स्थानीय नर्सिग होम में भर्ती कराया. नर्सिंग होम में डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई.

दूसरा बाइक सवार युवक फरार: पटना के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बैंक कैशियर की मौत हो गई. बाताया गया कि मोटरसाइकिल की भिड़ंत के बाद बैंक कर्मी बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया था. इधर घटना को अंजाम देकर दूसरा बाइक सवार फरार हो गया.

बैंक से ड्यूटी कर लौट रहा था घर: सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय विशंभर दूबे के रूप में हुई है. बताया गया कि विशंभर दूबे मोथहा रामपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी मढ़ौरा थाने के रसूलपुर-शिवगंज सड़क पर टेहटी पुल के समीप पहुंचे जहां दूसरे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी.

घटना से परिजनों का हाल-बेहाल: मौत की सूचना की मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का शव घर पहुंचते ही पत्नी सावित्री देवी और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. देखा जाए तो बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तेज रफ्तार की वजह से किसी न किसी जान जा रही है और प्रशासन मुक दर्शक बना है.

पढ़ें:Gaya Road Accident : जल्दबाजी ना करें, वरना ऐसे ही मौत हो जाएगी, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details