बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत - गोल्डीन गंज रेलवे स्टेशन

डोरीगंज में रसलपुरा ढाला के पास 100 वर्ष पुरानी धर्मशाला की दीवार एक व्यक्ति पर गिर गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वह व्यक्ति अपने पिता के दाह संस्कार के बाद घर लौट रहा था.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Jun 20, 2021, 11:04 PM IST

छपराः कहते हैं मौत का समय निश्चित होता है. चाहे आप कहीं भी हों. ऐसी ही एक घटना छपरा (Chapra) में हुई है. एक व्यक्ति अपने पिता के दाह संस्कार के बाद घर वापस लौट रहा था. तभी उसको मौत ने आ घेरा. जिस रास्ते से वह गुजर रहा था, वहां पर एक पुरानी धर्मशाला (Dharamshala) है.

भारी बारिश की वजह से उसकी दीवार भरभरा कर गिर गई. वहीं से वह व्यक्ति गुजर रहा था. उस पर दीवार आ गिरी. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डीन गंज के पास की है.

यह भी पढ़ें- Nawada Road Accident: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटनास्थल पर हुई मृत्यु
घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डीन गंज रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां के रसलपुरा ढाला पर 100 वर्ष पुरानी धर्मशाला की दीवार गिरने से रसलपुरा निवासी 55 वर्षीय ब्रह्मदेव राय की मौत हो गई. वे अपने पिता का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे. छत की दीवार उनके सिर पर गिरी और घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गई.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इस घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उनके साथ गए लोगों ने आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच करने के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में अन्य किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है.

यह भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: पति के साथ लौट रही थी ससुराल, ट्रक ने रौंदा, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details