सारण: जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक गया का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचित किया गया है.
सारण: बंद फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत - छपरा कचहरी स्टेशन
छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी गेट मृतक ट्रेन आने के दौरान बंद गेट के नीचे से घुसकर साइकिल के साथ गेट पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी दूसरी तरफ से मालगाड़ी आ गई. जिसके बाद वह अपनी साइकिल समेत ट्रेन की चपेट में आ गया.
'सावधानी हटी दुर्घटना घटी'
ताजा घटना जिले के छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी गेट की है. जहां रविवार को सुबह एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया है कि मृतक ट्रेन आने के दौरान बंद गेट के नीचे से घुसकर साइकिल के साथ गेट पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी दूसरी तरफ से मालगाड़ी आ गई, जिसके बाद वह अपने साइकिल समेत ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना गेट मैन ने स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के जवान और अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे.
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
जीआरपी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि शव के पास से आधार कार्ड और मोबाइल मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने उसके घर पर सूचना दी है. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से मिले पते के अनुसार वह गया जिले का रहने वाला है. मृतक मौना मोहल्ले में अपने भाई के यहां आया हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से आधे घन्टे से ज्यादा समय के लिए डाउन लाइन ब्लॉक कर दिया गया था.