बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत - A person was trampled by a bus in Saran

सारण में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में अनियंत्रित बस ने रौंदा
छपरा में अनियंत्रित बस ने रौंदा

By

Published : Oct 31, 2021, 12:24 PM IST

छपरा:बिहार के सारण (Saran) जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है. जहां मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोग जबतक मौके पर पहुंचते, तब तक बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:आरा में दर्दनाक हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, चार की मौत

मृतक व्यक्ति की पहचान मिर्जापुर निवासी बनारसी शाह के 43 वर्षीय पुत्र देवन शाह के रुप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा-खैरा मुख्य पथ पर मिर्जापुर बाजार के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान एक अनियंत्रित बस ने देवन साह नामक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते यह संभव नहीं हो सका. आक्रोशित लोग शव नहीं उठने दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामाले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पूर्णियाः बाइक और सवारी गाड़ी में टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details