सारण:बिहार के सारण में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (One Man Died in Road Accident) हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास की है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
परसा जाने के क्रम में हादसा: मिली जानकारी के अनुसार मृतक और दोनों घायल कनकपुर दिघवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वे लोग किसी काम से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर परसा की तरफ जा रहे थे. तभी दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.