छपरा: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से बाइक टकरा गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
छपरा: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर - सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
खड़े ट्रक से बाइक टकराने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में मृतक व्यक्ति और घायल युवक के बीच चाचा और भतीजे का रिश्ता है.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत
इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस पर लादकर मांझी पीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में ही राम बहादुर सिंह उम्र 46 वर्ष ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों सीवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.