बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बदमाशों ने बुजुर्ग से छीने एक लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

छपरा में बदमाशों ने बुजुर्ग से एक लाख रुपए छीन लिया. बुजुर्ग बैंक से रुपए निकासी कर अपने घर की तरफ जा रहे थे. सुनसान रास्ता देखकर बदमाशों ने रुपए छीन लिए. पढ़ें रिपोर्ट..

बुजुर्ग से एक लाख रुपए की लूट
बुजुर्ग से एक लाख रुपए की लूट

By

Published : Feb 21, 2022, 8:05 PM IST

सारणः छपरा में बदमाशों द्वारा इन दिनों सीएसपी और बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लोगों को अपना टारगेट बनाया जा रहा है. मौका मिलते ही बदमाश भोलेभाले लोगों की मेहनत की कमाई लूट कर रफूचक्कर हो जा रहे हैं. आज इसी तरह की एक घटना मशरक थाना क्षेत्र में घटी है. बदमाशों ने बुजुर्ग से एक लाख रुपए छीन लिया (One Lakh Loot from Elderly in saran). बुजुर्ग भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से रुपए निकालकर घर जा रहे थे. उनके बैग में ही रुपया रखा था.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

इस मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अग्निदेव सिंह ने सोमवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से दो लाख रुपए की निकासी कर एक लाख पॉकेट में और एक लाख झोले में रख साइकिल से घर के लिए मशरक बाजार होकर जा रहे थे.

इसी बीच सुनसान स्थान देखकर मेला बाजार के पास आर्यन स्कूल के आगे बुजुर्ग पहुंचे ही थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाश एक लाख रुपए और आवश्यक कागजात से भरा झोला झपट कर फरार हो गए. इस मामले में उक्त बुजुर्ग ने मशरक थाना में रुपए लूट की लिखित शिकायत की है. आवेदन मिलते ही थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details