बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में सीएसपी संचालक को मारी गोली, रुपये लूटकर हुए फरार - ईटीवी बिहार

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएसपी संचालक
सीएसपी संचालक

By

Published : Oct 11, 2021, 9:35 PM IST

छपरा: बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक (CSP operator) को गोली मारकर लगभग 1 लाख रुपये की राशि लूट ली. उन्हें गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना जलालपुर थाना (Jalalpur Police Station) क्षेत्र के बिशुनपुरा नहर के पास की है.

ये भी पढ़ेंःबेतिया: हथियार के बल पर CSP संचालक से साढ़े 3 लाख की लूट

घायल सीएसपी संचालक जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामी पुर गांव निवासी शंभू नाथ दीक्षित का पुत्र सतीश कुमार दीक्षित बताया जाता है. इस संबंध में घायल ने बताया कि वो जलालपुर पीएनबी की शाखा से पैसा निकाल कर अपने सेंटर पर जा रहा था. तभी पीछे से अपाचे पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक करके उसकी मोटरसाइकिल को रोक दिया. पैर में गोली मारकर रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए.

गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल की स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

ये भी पढ़ेंःसारण पुलिस ने 36 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 1.19 लाख बरामद

अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बता दें कि सीएसपी संचालक को अपराधियों द्वारा आए दिन टारगेट किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सतीश कुमार सीएचपी का संचालन कर रहे हैं. लेकिन आज तक इस तरह की घटना नहीं हुई है. हालांकि विगत कुछ माह में अपराधियों ने कई अन्य सीएसपी समेत बैंकों को जरूर टारगेट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details