छपरा: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के समीप छपरा-हाजीपुर एनएच-19 पर बुधवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे साइकिल चला रहे चाचा की मौत हो गई. जबकि साइकिल पर बैठा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी 55 वर्षीय शिव कुमार सिंह और घायल व्यक्ति 25 वर्षीय विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है. मृतक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. दोनों व्यक्ति एक साइकिल पर सवार होकर नया गांव के एक रिश्तेदार के पास जा रहे थे. इस दौरान डुमरी बुजुर्ग के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में वृद्ध चाचा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि भतीजा गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.