बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत, 3 घायल - बाइक सवार की मौत

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक युवक की जान चली गई. वहीं, इस हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सारण
सारण

By

Published : May 4, 2021, 9:51 PM IST

सारण:छपरामें तेज रफ्तार ने एक बार फिर युवक की जान ले ली. घटना छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना अंतर्गत बसडीला गांव के पास की है. जहां दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. हादसे में एक बच्ची समेत 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा-बिनटोलिया गांव निवासी लाल साहब बीन अपनी बेटी पुष्पा के साथ दवा लेने जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने लाल साहब बीन को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, उसकी बेटी समेत अन्य दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details