बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में ट्रक और कार की टक्कर, आर्केस्ट्रा संचालक की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला गया शव - छपरा के मशरक में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

छपरा के मशरक (Road Accident In Chapra Saran) में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक और मारूति कार की भिड़ंत में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गैस कटर की मदद से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया.

Road Accident In Chapra Saran
Road Accident In Chapra Saran

By

Published : Feb 19, 2022, 12:26 PM IST

सारण: छपरा केमशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विधालय के सामने शनिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक और मारूति कार की भिड़ंतहो गई. इस भिड़ंत में वैगनआर कार में सवार एक व्यक्ति की मौत (One Killed And Two Injured In Road Accident In Chapra) हो गई. वहीं दो पीछे बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

छपरा के मशरक में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

वहीं टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. मृतक की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी मुर्तुजा मियां का 35 वर्षीय पुत्र अशरफ अली (Orchestra operator dies in Chapra Mashrak) के रूप में हुई. वहीं घायल बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी बिन्दा साह का 60 वर्षीय पुत्र रामलाल साह, स्व चन्द्रमा यादव का 35 वर्षीय पुत्र हरिकिशोर यादव बताया जा रहा है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वैगनआर बीआर 28 जी 3788 कार चला रहे अशरफ अली आर्केस्ट्रा संचालक थे. एक्सीडेंट के बाद उनका शव वैगनआर में ही सीट पर ही फंस गया था. उसके बाद गैस कटर से वैगनआर कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लि‍ए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है.

पढ़ें- Road Accident in Jamui: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, लोगों ने चालक को घंटों बनाया बंधक

परिजनों ने बताया कि, मृतक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेरवा बाजार पर सुपर ताज नाच रिकार्ड आर्केस्ट्रा ग्रुप चलाता था. उसी में नाच पार्टी के साटा पर रूपये की वसूली को गौरा गया था. वहीं से सुबह में रूपये की वसूली कर मशरक के रास्ते वैगनआर कार से घर जा रहा था. तभी केन्द्रीय विद्यालय के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मृतक अपने पीछे पत्नी,दो बेटी और तीन बेटों को छोड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details