बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, भतीजे की मौत, चाचा घायल - ईटीवी लाइव

सारण में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. मशरक इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सावार दो युवकों को रौंद दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल हो गया. पढ़िये पूरी खबर.

सारण में सड़क हादसे में एक की मौत
सारण में सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Nov 24, 2021, 4:51 PM IST

सारण (छपरा):सारण में सड़क हादसा (road accident in Saran) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मशरक थाना क्षेत्र का है. जहां एसएच-73 (SH-73) पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत (Death Of A Young Man) हो गयी. घटना मुन्नी मोड़ के पास इंडेन गैस एजेंसी के सामने की है. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली यादव टोला गांव निवासी राम बाबू राय के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्रों समेत 4 की मौत, लोगों ने ट्रक को फूंका

वहीं घायल युवक उसी का पड़ोसी मोतीलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार राय है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क दुर्घटना से अवरुद्ध एसएच पर आवागमन चालू कराया. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मशरक बाजार से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान मुन्नी मोड़ के पास तरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला.

परिजनों ने बताया कि इस घटना में दोनों युवक गंभीर रुप से घालय हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

इधर हादसे के बाद मृत युवक के परिवार का माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलते ही परिजन चित्कार मारकर रोने लगे. मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था और इंटर की पढाई कर रहा था. वहीं उसका परिवार बहुत ही गरीब हैं. पिता पंजाब में धागा फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार चलातें हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:कैमूरः तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, चालक समेत दो लोग घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details