सारण (छपरा):सारण में सड़क हादसा (road accident in Saran) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मशरक थाना क्षेत्र का है. जहां एसएच-73 (SH-73) पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत (Death Of A Young Man) हो गयी. घटना मुन्नी मोड़ के पास इंडेन गैस एजेंसी के सामने की है. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली यादव टोला गांव निवासी राम बाबू राय के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्रों समेत 4 की मौत, लोगों ने ट्रक को फूंका
वहीं घायल युवक उसी का पड़ोसी मोतीलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार राय है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क दुर्घटना से अवरुद्ध एसएच पर आवागमन चालू कराया. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मशरक बाजार से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान मुन्नी मोड़ के पास तरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला.