छपरा(मशरक):मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में विवादित जमीन पर ईंट रखने के विवाद में चाकूबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई. मृतका बबन साहनी की पत्नी विमल देवी बताई जा रही है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
छपरा: विवादित जमीन पर ईंट रखने में चाकूबाजी, एक की मौत, आठ घायल - land dispute
छपरा में विवादित जमीन पर ईंट रखने को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई वहीं 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विवादित जमीन में चाकूबाजी
बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर एक पक्ष का ईंट रखा गया था. जिसको हटाने के लिए कई दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार को भी ईंट हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. और देखते ही देखते ही मामूली विवाद व्यापक रूप ले लिया. फिर दोनों पक्षों के लोगों ने चाकूबाजी शुरू कर दी. जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीएचसी मशरक में घायलों का इलाज
सभी घायलों को पीएचसी मशरक में चल रहा है. घायल लोगों मे लखनपुर गांव निवासी चतुरी सहनी की 45 वर्षीय पुत्र बबन सहनी, 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गम्भीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से कृष्णा सहनी की 45 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी और तीन पुत्र 25 वर्षीय लालू सहनी, 24 वर्षीय मुन्ना कुमार, 18 वर्षीय राहुल कुमार घायल हैं.