बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: जमीन विवाद में दो पक्षों की गोलीबारी में राहगीर को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - chapra firing news

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव में रविवार को आपसी विवाद में दो पाटीदारों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में एक राहगीर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

firing in chapra
firing in chapra

By

Published : Feb 7, 2021, 4:51 PM IST

सारण: छपरा में भूमि विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की इस घटना में एक राहगीर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से घायल व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के राजमल पिरारी गांव का निवासी ललन सिंह है.

गोलीबारी में राहगीर घायल
पुलिस के अनुसार होमगार्ड के जवान नवल सिंह और सेना के रिटायर्ड जवान चंद्रिका सिंह के बीच पुरानी रंजिश के तहत गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 5 ,6 चक्र गोली चलाई जाने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'विधानसभा सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार'

घायल अस्पलात में भर्ती
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने चंद्रिका सिंह के लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details