छपरा:बिहार के सारण में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Saran) हो गई.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां गांव के समीप छपरा-मढ़ौरा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित हाइवा ने सवारियों को लेकर विपरीत दिशा से आ रही बस में जोरदार टक्कर दी. जिसमें हाइवा के ड्राइवर समेत बस में सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत (One Died In Road Accident) हो गई.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
हाइवा ने बस में मारी टक्कर: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों का इलाज जारी है. वहीं, अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में शामिल हाइवा ड्राईवर की हालत भी काफी नाजुक बनी हुई है. उसके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
हादसे में एक की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यात्री बस छपरा से अमनौर की ओर जा रही थी. बस जैसे ही मरहियां गांव के सामने पहुंची, तभी मशरक से छपरा की ओर जा रहे हाइवा ने दाहिने तरफ से बस में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के साथ ही हाईवा सड़क के दूसरी तरफ उतर गई और एक घर के सामने नारियल के पेड़ से टकरा गई.