छपराः बिहार के सारण जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One Died in Road Accident at Saran ) हो गई. भेल्दी थाना में भेल्दी मुख्य मार्ग एनएच 722 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें..
हादसे के शिकार की पहचान जतन दुबे के पुत्र दिवाकर द्विवेदी के रूप में की गई है. वह पैदल अपने घर जा रहा था तभी भेल्दी छपरा मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया. पीएमसीएच जाने के दौरान मौत के बाद परिजन शव को लेकर भेल्दी थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.