बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में एनएच 722 पर सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा - भेल्दी मुख्य मार्ग एनएच 722

छपरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत (Road Accident in Saran) हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क हादसे में एक मौत
सड़क हादसे में एक मौत

By

Published : Jan 12, 2022, 11:02 PM IST

छपराः बिहार के सारण जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One Died in Road Accident at Saran ) हो गई. भेल्दी थाना में भेल्दी मुख्य मार्ग एनएच 722 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें..

हादसे के शिकार की पहचान जतन दुबे के पुत्र दिवाकर द्विवेदी के रूप में की गई है. वह पैदल अपने घर जा रहा था तभी भेल्दी छपरा मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया. पीएमसीएच जाने के दौरान मौत के बाद परिजन शव को लेकर भेल्दी थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वाहन की तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि भेल्दी मुख्य मार्ग एनएच 722 पर हाल के दिनों में लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसों के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना संक्रमित से ले रहा ड्यूटी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details