बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत - one died in road accident

छपरा में नंदलाल सिंह कॉलेज के पास बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौत हुई वहीं एक का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

छपरा
छपरा

By

Published : Oct 8, 2020, 2:50 PM IST

छपरा:जिले में एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. छपरा सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

सूत्रों के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के परसा एकड़ी गांव निवासी ममीलदेव चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी और रंजीत चौधरी छपरा जंक्शन टिकट कटाने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक एकमा नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप अपने चपेट में ले लिया. जिसके कारण मुन्ना चौधरी और रंजीत चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को टेंपो पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया. छपरा सदर अस्पताल में इन दोनों घायलों की जांच की गई. जहां डॉक्टरों ने मुन्ना चौधरी को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. वहीं रंजीत चौधरी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details