बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बिजली तार गिरने से एक की मौत, 3 घायल - छपरा न्यूज

छपरा के मोहन नगर मोहल्ला में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर अचानक गिर गया. जिससे 3 व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

छपरा
छपरा

By

Published : Jun 24, 2020, 5:14 PM IST

सारण: जिले में एक बार फिर गंभीर हादसा हुआ है. छपरा के मोहन नगर मोहल्ला में 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार टूट कर अचानक राह चल रहे कुछ लोगों पर गिर गया. जिससे 3 व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए और एक व्यक्ति इस हादसे में अपनी जान गवां बैठा. वहीं, स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को छपरा के सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया.

3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
छपरा सदर अस्पताल में एक मार्मिक दृश्य देखा गया. जहां एक मां चीख-चीख कर रो रही थी, क्योंकि इस घटना में उसके जवान बेटे की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में राम नगर छपरा के रहने वाले बिट्टू कुमार की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में रघुवंश महतो, विकास महतो और मकसूद बलिराम परसा के रहने वाले हैं. ये तीनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

घायलों की हालत चिंताजनक
बताया जा रहा है कि सभी घायलों की हालत काफी चिंताजनक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन व्यक्ति घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details