बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पानी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका - saran sadar hospital

सारण के तालाब में तैरते हुए एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या को छुपाने के लिए मृतक के शव को पानी में फेंक दिया गया है.

saran

By

Published : Sep 23, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 3:10 PM IST

सारण: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तालाब में एक युवक की शव को तैरते देखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुच कर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान करने की कोशिश की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

तालाब में मिला युवक का शव

गड्ढे में मिला आज्ञात युवक का शव
बताया जाता है कि सुबह में स्थानीय लोगों ने शौच जाने के क्रम में गड्ढे में तैरते हुए एक शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और गांव के मुखिया को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी.

शव को तलाब से बाहर निकालते स्थानीय लोग
'गला दबाकर की गई है हत्या'लोगों का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है. क्योंकि मृतक की जीभ बाहर निकली हुई है. हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने शव को पानी में फेंक दिया है. हालांकि इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
Last Updated : Sep 23, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details