छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. यह प्रखंड अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त था. एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी अब सतर्क है. इलाके के तीन किलोमीटर तक के दायरे को सील कर दिया गया है.
छपरा: मशरक प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को किया गया सील - Corona patient in saran
बीडीओ ने बताया कि व्यक्ति के गांव बहरौली से सटे 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. मरीज को गांव से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लाया गया, जहां वो अकेला ही था. इससे अन्य व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना कम है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले कोलकता से बस के माध्यम से तीन दर्जन लोगों के साथ मशरक पहुंचा था. व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अब उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही टैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. मशरक प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद मरीज का सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
गांव को किया गया सील
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोलकाता से आने के बाद गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था. दो दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. फिर संक्रमित को मशरक के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. चिकित्सक को दमा बीमारी से पीड़ित होने की बात बताई गई. डॉक्टर ने जरूरी जांच के बाद इलाज भी किया, लेकिन हालत नहीं सुधरने पर उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.