सारण( छपरा ):बिहार के सारण में बाइक चोरी ( Bike Theft In Saran ) की वारदात इन दिनों बढ़ गई है. जिले में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से दुपहिया वाहन चालक दहशत में है. लोगों के दरवाजे से लेकर बाजार में किसी काम के लिए जाने पर गाड़ी खड़ी करने के बाद चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसी कड़ी में मशरक थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार ( Thief Arrested With Stolen Bike ) हुआ है. पुलिस ने उसके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:वैशाली में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय: दादी के साथ सोए 4 माह के बच्चे की चोरी
मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में एक टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस बल को देख कर फरार होने लगा. जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया.