बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में चोरी की बाइक और मास्टर चाबी के साथ एक गिरफ्तार - ETV Bharat News

सारण में बाइक चोर गिरफ्तार ( Bike Thief Arrested In Saran ) किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे शातिर को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चोरी की बाइक और मास्टर चाबी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में बाइक चोर गिरफ्तार
सारण में बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2021, 10:00 AM IST

सारण( छपरा ):बिहार के सारण में बाइक चोरी ( Bike Theft In Saran ) की वारदात इन दिनों बढ़ गई है. जिले में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से दुपहिया वाहन चालक दहशत में है. लोगों के दरवाजे से लेकर बाजार में किसी काम के लिए जाने पर गाड़ी खड़ी करने के बाद चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसी कड़ी में मशरक थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार ( Thief Arrested With Stolen Bike ) हुआ है. पुलिस ने उसके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय: दादी के साथ सोए 4 माह के बच्चे की चोरी

मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में एक टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस बल को देख कर फरार होने लगा. जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया.

जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास बाइक की मास्टर चाबी बरामद की गई. वहीं बाइक चोरी की पायी गयी. गिरफ्तार आरोपी मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी मेराजुद्दीन, पिता अख्तर मियां है. इस मामले में गिरफ्तार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वही मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार ने कुछ और लोगों के नाम बताएं हैं. जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पटना में मंदिर से गुंबद चोरी होने पर प्रदर्शन, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details