बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में लूट की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, तीन मौके से फरार - लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार

जिले की मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट व चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को पकड़ा है. वहीं, मौके से तीन अपराधी फरार हो गये.

77
77

By

Published : Apr 6, 2021, 5:15 AM IST

सारण: जिले में की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गरखा ढाला के समीप छापेमारी कर चोरी व लूट की दो मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके तीन अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : सारण: अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, एक गिरफ्तार, दो फरार

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गरखा ढाला के समीप कुछ अपराधिक जमा हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया गया, गिरफ्तार अपराधी छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा नई बस्ती के निवासी स्वर्गीय बिंदा सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह है. जबकि तीन अन्य अपराधी फरार हो गये, जिनकी पहचान कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें : सारण : लूट की योजना बनाते तीन कुख्यात गिरफ्तार

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सिंह को पहले भी पुलिस चोरी व लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके खिलाफ नगर थाना के अलावा कई अन्य थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान वहां से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी व लूट की बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details